मधुबनी। एक लंबी प्रतीक्षा के बाद एक सप्ताह पूर्व डिग्री पार्ट थ्री का रिजल्ट प्रकाशित हुआ जिसमें महिला कालेज की छात्राओं ने जिले के सभी कालेजों से अच्छा रिजल्ट लाकर बाजी मार ली है। महिला कालेज की कला संकाय की 190 छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई है जो एक रिकार्ड है। जबकि आर.के.कालेज में कला संकाय में सिर्फ 60 छात्र ही प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हो सके हैं। गौरतलब है कि पेन्डिंग के मामले में भी महिला कालेज का रिकार्ड बना है जहां 195 छात्राओं का रिजल्ट पेन्डिंग कर दिया गया है। जबकि आर.के.कालेज में कला संकाय में 145 का रिजल्ट पेन्डिंग है। महिला कालेज शिक्षक कल्याण संघ के सचिव डा.भारत भूषण राय ने कालेज के बेहतर रिजल्ट पर कहा है कि इस कालेज के डिग्री संबंधन प्राप्त 15 विषयों के एक भी शिक्षक का वेतन भुगतान लगभग तीन वर्ष से नहीं हो रहा है। इसके बावजूद कालेज के शिक्षक बिना वेतन के भी शिक्षण के प्रति समर्पित हैं। अब मिथिला विश्वविद्यालय व राज्य सरकार को सोचना चाहिए कि इस कालेज के शिक्षकों कर्मियों को वेतन भुगतान से वंचित कर कितना अन्याय किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति अविलंब वेतन भुगतान का आदेश दे ताकि इस कालेज के वेतन से वंचित शिक्षक कर्मचारी अपने दायित्व को और भी अच्छे ढंग से निभा कर कालेज की बेहतरी में योगदान कर सकें। इधर कालेज की प्रधानाचार्या डा.रजनीबाला अग्रवाल ने भी डिग्री पार्ट थ्री के बेहतर रिजल्ट पर हर्ष प्रकट करते हुए शिक्षाकर्मियों को परीक्षार्थियों को बधाई दी है।
Search This Blog
Monday, January 17, 2011
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment