दरभंगा। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने गुरूवार को दरभंगा शहरी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार संजय सरावगी के समर्थन में रोड शो किया। श्री मोदी का रोड शो पोलो मैदान से निकलकर बेंता, कर्पूरी चौक , अललपट्टी, दोनार, भठियारी सराय, नाका 5, मौलागंज, रहमगंज, नाकां 6, बेलवागंज, बाकरगंज, खाजासराय होते हुये पंडासराय में समाप्त हुआ। इसके बाद संवाददाताओं से बातचीत में श्री मोदी ने कहा कि उनकी लड़ाई राजद-लोजपा गठबंधन से है। जनता लालू प्रसाद को पहचान चुकी है और सूबे के लोग राजग के पक्ष में गोलबंद हो गये हैं। मनीगाछी निप्र के अनुसार राघोपुर खेल मैदान में दरभंगा ग्रामीण से जदयू उम्मीदवार अशरफ हुसैन के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुये श्री मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद ने 15 वर्षो तक मुसलमानों को डराकर सत्ता सुख भोगा जबकि राजग शासन में हिंदू-मुसलमान का भेद मिट गया और सभी एकजुट होकर बिहारी बन गये। इसी सभी जातियों के बीच विभाजन रेखा समाप्त हो गयी और सभी को समुचित सम्मान दिया गया। श्री मोदी ने कहा कि पांच वर्ष का और मौका मिलने पर बिहार को पंजाब की श्रेणी में खड़ा कर दिया गया। उन्होंने जदयू उम्मीदवार अशरफ हुसैन को जिताने की अपील मतदाताओं से की। सभा को संबोधित करते हुये विधान पार्षद संजय झा ने कहा कि कांग्रेस को वोट देने का मतलब है राजद की मदद करना
Search This Blog
Thursday, October 21, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment