दरभंगा। सिने स्टार व भाजपा के सांसद बिहार बाबू यानी शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि दरभंगा के लोग इतने अच्छे हैं कि यहां आना उनकी कमजोरी भी है और शक्ति भी। बिहार का राजनीतिक मौसम काफी खुशनुमा है। पांच साल के लिये फिर एनडीए को पटरी पर दौड़ाइये। अच्छा लगेगा तो आगे विस्तार दीजियेगा। श्री सिन्हा राज मैदान में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वे उस समय पार्टी में आये जब भाजपा दो सीटों वाली पार्टी थी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को बचाना है तो युवाओं को आगे आना होगा। श्री सिन्हा ने कहा कि वे युवाओं को न्योता देते हैं कि राजनीति में आयें तभी गुंडे, बदमाशों का खात्मा होगा और आम लोग को घूटन भरी जिंदगी से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने साफ कहा कि वे महत्वाकांक्षा के लिये राजनीति में नहीं आये। वे पहला बिहारी हैं जो फिल्मी स्नातक कर दबंगता के साथ फिल्मों में काम किया और बिहार की राजनीति भी पूरी दबंगता के साथ की और आज मेरी बेटी उसी दबंगता के साथ फिल्म इंडस्ट्रीज में आयी है। उन्होंने कहा कि संजय सरावगी को जिताइये मैं फिर विजयी जुलूस में यहां आऊंगा
Search This Blog
Thursday, October 21, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment