सुपौल,जाप्र : लोकतंत्र के चुनावी महासंग्राम में सजग दिखे मतदाता। चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रथम चरण के लिए गुरुवार को हुए मतदान में सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ देखी गई। अपनी बारी का इंतजार करते पुरुष व महिला मतदाता पंक्तिबद्ध देखे गए। वहीं युवा मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह देखा गया। नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी-लंबी लाईनें लगनी शुरू हो गई। जिन्हें नियंत्रित करने में एनसीसी कैडेट व होमगार्ड के जवान सजग दिखे। मतदान केंद्रों पर सशस्त्र बलों की तैनाती के साथ ही मतदान केंद्रों के भवन की छत पर अर्द्धसैनिक बलों के जवान चौकसी करते नजर आये। उच्च विद्यालय गौरवगढ़ स्थित बूथ संख्या 100 पर सुबह 8 बजे लगभग 200 महिला व 150 पुरुष मतदाता पंक्तिबद्ध हो कर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आये। वहीं मतदान केंद्र संख्या 99 व 101 पर भी काफी संख्या में पुरुष व महिला मतदाता पंक्तिबद्ध देखे गए। पहली बार चुनावी महापर्व में हिस्सा ले रहे युवा मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह दिखा और वे भी इस चुनावी पर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिये। कुल मिलाकर चुनावी महासंग्राम में जहां एक ओर महिला व युवा मतदाताओं में जोश खरोस दिखा वहीं दूसरी ओर मतदाताओं के क्षेत्र से गायब रहने का नजारा भी विभिन्न मतदान केंद्रों पर नजर आया।
Search This Blog
Friday, October 22, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment