मधुबनी। गुरुवार को होने वाले विधानसभा चुनाव को ले छोटी बड़ी यात्री बसों व ट्रकों को प्रशासन द्वारा जब्त कर लिए जाने के कारण मुख्यालय स्थित बस स्टैण्ड में वीरागनी छा गई है। बसों का घोर अभाव हो जाने के कारण यात्रियों को आवाजाही में काफी कठिनाईयों का सामाना करना पड़ रहा है। अन्य राज्यों से घर लौटने वाले लोग बस स्टैण्ड व रेलवे स्टेशनों के बीच भटकते फिर रहे हैं। वहीं दुर्गा पूजा के बाद अन्य राज्यों को अपने काम पर वापस लौटने वाले लोग भी परेशान हैं। वाहनों के अभाव के कारण यात्री परेशान होकर दूसरे महंगे साधनों का उपयोग करने को मजबूर हो रहे हैं। यात्रियों की इस परेशानी को टेम्पू चालक व रिक्शा चालक भुनाने में लगे हुए हैं। परेशान यात्री आवागमन का दूसरा कोई साधन नहीं देख मजबूरन मुंहमागा किराया देकर टेम्पू व रिक्शा का प्रयोग कर रहे हैं। यात्री वाहनों के अभाव के कारण रेलवे स्टेशनों की ओर रूख कर रहे हैं। जिस कारण रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ है
Search This Blog
Thursday, October 21, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment