बाबूबरही। बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी मनोज झा के प्रचार वाहन बीआर 06-पीए-1405 को दंडाधिकारी के आदेश पर मतदान के दिन गुरुवार को बाबूबरही थाना क्षेत्र के मदनडोभ गांव में जब्त कर लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार उक्त वाहन को 19 तारीख तक ही क्षेत्र भ्रमण के लिए स्वीकृति पत्र प्राप्त था। 21 तारीख को उसका परिचालन होते पाया जाने पर दंडाधिकारी के आदेश पर उसे जब्त कर लिया गया।
जयनगर में 19 रहे हिरासत में
जयनगर। खजौली, विधानसभा में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान गुरुवार को संपन्न हो गया। जहां दो दर्जन व्यक्तियों को शांति व्यवस्था की दृष्टि से हिरासत में लिया जिन्हें देर शाम रिहा कर दिया। पुलिस उपाधीक्षक शिवपूजन सिंह ने बताया कि जयनगर में 19 देवधा में एक एवं बासोपट्टी में चार प्रत्याशियों को हिरासत में लिया गया। जिनमें बसपा प्रत्याशी के पिता सूर्यनाथ यादव, राजद प्रत्याशी रामबाबू यादव, मुखिया देवनारायण यादव सहित अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया जिन्हें देर शाम रिहा कर दिया गया
Komentar :
Post a Comment