मधवापुर (मधुबनी)। हरलाखी विधान सभा क्षेत्र से भाकपा प्रत्याशी राम नरेश पांडेय के साहरघाट स्थित पार्टी कार्यालय पर गुरुवार की देर शाम बसपा समर्थकों ने हंगामा किया एवं श्री पांडेय सहित उनके कुछ समर्थकों को कार्यालय में बंद कर दिया। इसके बाद बसपा समर्थकों ने रोड़ेबाजी कर वहां रखे पांच वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया एवं एक जीप को उलट दिया। सूचना मिलते ही डीएसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर प्रत्याशी को बंधकमुक्त किया। इस सिलसिले में साहरघाट थाना में भाकपा व बसपा समर्थकों की ओर से अलग अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है। घटना का कारण चुनाव के दौरान मतदान केन्द्र संख्या 44 पर भाकपा व बसपा पोलिंग एजेंटों के बीच हुआ विवाद बताया जाता है। मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को चुनाव के दौरान मतदान केन्द्र संख्या 44 पर बसपा पोलिंग एजेंट देवेन्द्र चौधरी एवं भाकपा पोलिंग एजेंट मुन्ना चौधरी के बीच बोगस वोट को लेकर टकराव हो गयी थी। बताया जाता है कि चुनाव की समाप्ति के बाद बसपा कार्यकर्ता साहरघाट स्थित भाकपा कार्यालय पहुंचे एवं मुन्ना चौधरी के संग दुर्व्यवहार किया तथा ही उनकी बाइक छीनने का प्रयास किया। वहां उपस्थित प्रत्याशी रामनरेश पांडेय व अन्य लोगों ने इसका विरोध किया। इस बीच श्री पांडेय ने मोबाइल से अपने समर्थकों को पार्टी कार्यालय पर बुला लिया। उसी दौरान सैकड़ों की संख्या में पहुंचे बसपा समर्थकों ने काफी हंगामा किया एवं प्रत्याशी श्री पांडेय सहित कुछ लोगों को पार्टी कार्यालय में ही बंद कर दिया। उग्र बसपा समर्थकों ने वहां खड़ी पांच वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया एवं एक जीप को उलट दिया। सूचना मिलते ही डीएसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में बेनीपट़्टी, मधवापुर, हरलाखी व साहरघाट थाना पुलिस संयुक्त रूप से घटना स्थल पहुंची एवं स्थिति को सामान्य किया। कार्यालय में बंद भाकपा प्रत्याशी व उनके समर्थकों को बाहर निकाला गया। इस सिलसिले में दोनों ओर से साहरघाट थाना में मामला दर्ज किया गया है। बसपा पोलिंग एजेंट देवेन्द्र चौधरी ने भाकपा पोलिंग एजेंट मुन्ना चौधरी को नामजद कर मारपीट व गाली-गलौज का आरोप लगाया है। वहीं मुन्ना चौधरी ने देवेन्द्र चौधरी पर गाली गलौज करने एवं बाइक छीनने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है
Search This Blog
Saturday, October 23, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment