दरभंगा। दरभंगा से दिल्ली के लिए पूजा स्पेशल का परिचालन जहां आरंभ कर दिया गया है, वहीं कोलकाता के लिए भी स्पेशल चलाने का फैसला रेलवे ने ले रखा है। रेल मंडल समस्तीपुर के वरीय डीसीएम सह पीआरओ जफर आजम ने बताया कि 0354 नंबर से स्पेशल ट्रेन रविवार को दरभंगा से और 0353 नंबर से शनिवार को कोलकाता से सप्ताह में एक दिन 7 से 28 नवंबर के बीच परिचालित होगी। इसके अलावा रेल मंडल के सहरसा से अमृतसर के लिए भी स्पेशल गाड़ी चलायी जा रही है। सहरसा से 5209ए मंगलवार को और अमृतसर से 5210ए गुरुवार को चल रही है जो 23 नवंबर तक जारी रहेगा।
Search This Blog
Thursday, October 21, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment