मधुबनी। चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने का मंसूबा पाल रखे उपद्रवी तत्व व मतदानकर्मी सतर्क हो जाएं। उनकी हर गतिविधि पर चुनाव आयोग की पैनी नजर है। जिले में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण विधान सभा चुनाव के लिए बनाए गए कुल 2304 मतदान केन्द्रों में से 40 बूथों पर चुनाव आयोग के निर्देश पर बीएसएनएल ने लाइव वेभ कास्टिंग की व्यवस्था की है। ऐसे बूथों का नम्बर गोपनीय रखा गया है। जिले के सभी दसों 31 हरलाखी, 32 बेनीपट्टी, 33 खजौली, 34 बाबूबरही, 35 बिस्फी, 36 मधुबनी, 37 राजनगर, 38 झंझारपुर, 39 फुलपरास व 40 लौकहा विधान सभा क्षेत्रों में से प्रत्येक से कुछ बूथों पर लाइव वेभ कास्टिंग की व्यवस्था की गई है। नई दिल्ली व पटना स्थित चुनाव आयोग के आला पदाधिकारी इंटरनेट के माध्यम से कार्यालयों में बैठे ही मतदान की गतिविधि देख सकेंगे। साथ ही चुनाव के दौरान संचार व्यवस्था सुदृढ़ रखने के लिए बीएसएनएल ने पुख्ता व्यवस्था की है। पथ निर्माण विभाग व एनएचएआई को किसी प्रकार के निर्माण कार्य के लिए सड़कों की खुदाई पर 25 अक्टूबर तक के लिए मनाही कर दी गयी है। इसके अलावा रिलायंस, एयरटेल सहित अन्य प्राइवेट कम्पनियों को भी केबुल के साथ किसी प्रकार का छेड़छाड़ नहीं करने को कहा गया है। बीएसएनएल ने जिले के सभी एक्सचेंजों व मोबाइल बीटीएस में चौबीसों घंटे संचार व्यवस्था सुचारु रखने के लिए कर्मियों की तैनाती कर दी है
Search This Blog
Thursday, October 21, 2010
चालीस बूथों पर इंटरनेट के माध्यम से देखे जा सकेंगे मतदान
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment