शाहपुरपटोरी। एनडीए की सरकार ने बिहार में विकास का कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। केन्द्र सरकार की घोर उपेक्षा के बावजूद यहां की भाजपा व जदयू की संयुक्त सरकार ने बिहार का न सिर्फ स्वरूप बदला है बल्कि इसे माडल राज्य के रूप में प्रस्तुत करने को कृत संकल्प है। उक्त बातें रसलपुर उच्च विद्यालय मोहनपुर के प्रांगण में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता व सिनेस्टार शत्रुघ्न सिन्हा ने कही। मोहीउद्दीननगर निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी राणा गंगेश्वर सिंह के पक्ष में सभा के संबोधित करते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि वे अब विजय उत्सव मनाने आये हैं। उन्होंने कहा है कि बिहार की दौड़ती हुयी गाड़ी का ड्राइवर नहीं बदलें। यह बिहार की सम्मान रक्षा का प्रश्न है। उन्होंने कहा कि बिहारवासी अब अपने को बिहारी कहने पर गर्व का अनुभव करते हैं। मौके पर प्रत्याशी राणा गंगेश्वर प्रसाद सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हेम नारायण सिंह तथा संचालन गणेश प्रसाद सिन्हा ने किया
Search This Blog
Thursday, October 21, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment