मधुबनी। जिला मुख्यालय स्थित आर के कालेज में बनाए गए वज्रगृह में ईवीएम सील करके रख दिए गए हैं। ईवीएम की सुरक्षा में सीआईएसएफ की एक कम्पनी लगायी गयी है। इसके अलावा वज्रगृह स्थल के आसपास के क्षेत्रों की घेराबंदी कर दी गयी है। इस अतिसुरक्षित जोन में किसी के आने पर पाबंदी लगा दी गयी है। जिले के दसों विधान सभा क्षेत्रों के लिए अलग अलग स्ट्रांग रूम बनाया गया है,जहां ईवीएम को सील करके रख दिया गया है। इधर जिला निर्वाचन पदाधिकारी संजीव हंस व चुनाव प्रेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर चुनाव आयोग ने जिले में गुरुवार को हुए विधान सभा चुनाव की प्रक्रिया को हरि झडी दे दी। इस तरह से पुनर्मतदान की कोई गुंजाइश नहीं रह गयी है। इधर शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव के लिए कई प्रत्याशियों ने भी मतदाताओं व प्रशासन को बधाई दी है। चुनाव सम्पन्न होने के बाद उम्मीदवारों की जीत-हार पर शुक्रवार को दिन भर अटकलों का दौर जारी रहा। सभी लोग अपनी अपनी गणना के आधार पर जीत हार का फैसला कर रहे हैं
Komentar :
ada0
comments ke “वज्रगृह में रखे गए ईवीएम, सुरक्षा के कड़े इंतजाम”
Komentar :
Post a Comment